इंदिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम ऊना में  10 से 16 नवंबर तक खुली भर्ती रैली का आयोजल

 हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़ ): हमीरपुर,ऊना व बिलासपुर के युवा जो भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते है उनके लिए ऊना में खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।  निदेशक  सेना भर्ती कार्यालय जिला कर्नल संजय चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा  10  से 16 नवंबर तक इंदिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम ऊना में सिपाही सामान्य डयूटी तथा सिपाही लिपिक ,सकेटी वर्ग में  जिला हमीरपुर,बिलासपुर तथा ऊना के भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए  खुली भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
        उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार  वैबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर 26 अक्तूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिपाही जनरल डयूटी के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अक्तूबर 2017 को  साढ़े सत्रह वर्ष से 21 वर्ष के बीच जबकि सिपाही क्लर्क एसकेटी के लिए साढ़े सत्रह से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    उन्होंने बताया कि शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों  का ही मैडीकल टैस्ट किया जाएगा । मैडीकली फिट होने के बाद उन्हें  रैली स्थल पर ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा तथा उन्हें  28 जनवरी 2018 को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बड़ू  जिला के ग्राउंड में कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *