बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा): उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला ऋग्वेद ठाकुर ने आज अपने चैम्बर में विधानसभा सामान्य निवार्चन 2017 की तैयारियों को लेकर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा चुनाव डियुटी में तैनात नायब तहसीलदारों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्वतन्त्र व पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए आम जन मानस को जागरूक करने के लिए गठित की गई टीमों द्वारा पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त महिला व युवक मण्डलों का सहयोग लिया जा रहा है, ताकि सभी वर्गों के लोगों को वोट का महत्व बताया जा सके । उन्होंने बताया कि निर्वाचन से सम्बन्धित चलाए गए विशेष अभियान के तहत पंचायतों व आम लोगों की ओर से प्राप्त फाॅर्म 6,7,8 तथा 8 ए से सम्बन्धित 2675, जिसमें से 46-झण्डुता विधानसभा क्षेत्र से 1031, 47-घुमारवीं से 496, 48-सदर बिलासपुर से 652 तथा 49 नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र से 496 दावें व आपतियां प्राप्त हुई थी, सभी का निपटारा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला के 367 मतदान केन्द्रों में से 140 मतदान केन्द्रों से वेब कास्टिंग करवाने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि उपनिदेशक डीआरडीए को स्वीप गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और सभी रिटर्निंग अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उपमण्डल स्तर पर कम से कम एक स्वीप गतिविधि आवश्य करवाए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारिखें घोषित होने के एक सप्ताह के भीतर सभी शस्त्र लाईसेंस धारकों को अपने-अपने शस्त्र सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे, कोताही बर्तने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारयों, सहायक रिटर्निगंग अधिकारियों तथा बीएलओ व पोलिंग पार्टियों की आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान व समय-समय पर वोट प्रतिशतता की जानकारी देने के लिए समार्ट फोन का इस्तेमाल किया जाएगा ।
उन्होंने सभी रिटर्निगंअधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर पोलिंग बूथ पर बीएलओ या उस क्षेत्र के किसी ऐसे व्यक्ति का नाम पूरे व्योरे सहित चयन करें जिसके पास सर्माट फोन व उच्च स्तर के नेटवर्क की सुविधा हो ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान समय अवधि के भीतर किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि सूचनाओं के आदान प्रदान व नेटवर्किंग के लिए हाॅट स्पाॅट का सहारा भी लिया जा सकता है । उन्होंने समस्त रिर्टंनिंग अधिकारियों को उनके अधीन चुनाव कार्यो को निपटाने के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करने का आहवान किया, ताकि चुनावों के दौरा किसी भी प्रकार की समस्या न रहे ।
Leave a Reply