सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर बच सकती है ज़िंदगियाँ

नाहन ( एमबीएम न्यूज़ ):  जिला में लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक करने  के उदेश्य  से परिवहन विभाग जिला  के सौजन्य से एक कार्यशाला का आयोजन नाहन सब्जी मण्डी प्रांगण में  किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश तथा प्रदेश में सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौते होती है। उन्होने बताया कि दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग, लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाना तथा यातायात के नियमों का पालन न करना है।
      इसके अलावा अकुशल चालक तथा नशा करके वाहन चलाना भी दुर्घटना का मुख्य कारण बनता है।उन्होने बताया कि वाहन चलातेें समय प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमो का पालन करना चाहिए । उन्होनें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नही करना चाहिए। इसके अतिरिक्त दुपहिया वाहन चालक को हमेशा हेलमैंट पहनना चाहिए और हल्के वाहन चालको को सीट बैल्ट का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
     उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा करके गाडी को नही चलाना चाहिए तथा वाहन चलाते समय तंग जगह पर ओवरटैक नही करना चाहिए और भीडभाड या स्कूल परिसर के पास गाडी की गति को कम रखना चाहिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। शिविर के दौरान भारी व हल्के वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों संबंधी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
       उन्होंने बताया कि वाहन मालिकों को अपने वाहन में चालक रखते समय चालक का लाईसैन्स, पहचान पत्र का सत्यापन पुलिस द्वारा करवा लेना चाहिए तथा अपने वाहन का समय-समय पर बीमा तथा अन्य मुरम्मत के कार्य करवाने चाहिए ताकि भविष्य में  किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा।
     इसके पश्चात सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए यातायात के नियमों बारे विस्तृत जानकारी दी तथा कनिष्क अभियन्ता एवं कार्यकारी एमबीआई रतन चंद ने भी उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर वाहन मालिकों व वाहन चालकों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

by

Tags:

Comments

One response to “सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर बच सकती है ज़िंदगियाँ”

  1. Thanks for excellent coverage pl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *