जीएस बाली ने सरोत्री में किया 15 करोड़ की पेयजल योजना का उद्घाटन

  धर्मशाला (एमबीएम न्यूज़ ): खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं परिवहन व तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां क्षेत्र में हर घर में पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल सुविधा मुहैया करवाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं। विशेषकर चंगर इलाके में पेयजल योजनाओं के सुधार एवं स्त्रोत संवर्धन पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्त्रोत संरक्षित रहेें साथ ही भविष्य की जरूरतों के हिसाब से इनका बेहतर प्रबंधन तय हो । जीएस बाली आज नगरोटा बगवां विधानसभा के चंगर क्षेत्र के सरोत्री में 15 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार एवं स्त्रोत सम्वर्धन कार्य का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे।
बाली ने कहा कि यह परियोजना चंगर क्षेत्र की 15 पंचायतों के 25 हजार लोगों को लाभान्वित करेगी। यह परियोजना अत्याधुनिक स्वचालित प्रणाली द्वारा संचालित होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना 10 माह के रिकॉर्ड समय में तैयार की गई है। बाली ने कहा कि प्रदेश में जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने के लिए पेयजल योजनाओं को स्वचालित किया जा रहा है। विभाग कुछ योजनाओं में सौर तकनीकी द्वारा पम्पिंग प्रारंभ करने की दिशा में भी कार्य करेगा।
सामुदायिक भवन टण्डन क्लब कांगड़ा का किया उद्घाटन
इससे पूर्व बाली ने कांगड़ा में 10 लाख रूपये की लागत से टण्डन क्लब कांगड़ा के पुराने भवन के जीर्णाेद्धार कार्य का लोकार्पण तथा 32 लाख रूपये की लागत से निर्मित टण्डन क्लब सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंनेे अपने सम्बोधन में इस भवन के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस भवन का उद्घाटन 1939 में कांगड़ा के उस समय के उपायुक्त बीआर टण्डन ने किया था। उन्होंने कहा इस भवन में महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस भवन को चण्डीगढ़ क्लब की तर्ज पर विकसित करने के प्रयास किये जाएंगे।
        बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप मेें विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए क्षेत्र में कई उच्च संस्थान खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं मौजूदा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की गति को प्रदान की गई है।
इस दौरान उन्होंने ‘आपका विधायक, आपके घर द्वार’ कार्यक्रम के तहत रमेहड़, ऊपरली रमेहड़, सिहुंड तथा बलधर में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया तथा शेष समस्याओं के शीघ्र समाधन के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।
घोषणाएं
बाली ने टण्डन क्लब कांगड़ा को दो एसी तथा सिहुंड से टांडा वाया रमेहड़ इलैक्ट्रिक वैन चलाने की घोषणा की। उन्होंने रमेहड़ में कूहल के क्षतिग्रस्त डगें को लगाने तथा जीप योग्य मार्ग को शीघ्र पूरा करने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने बलधर से कांगड़ा वाया टांडा के लिए एक इलैक्ट्रिक वैन तथा एक मुद्रिका बस चलाने की घोषणा भी की।
      इस अवसर पर, नगर परिषद् अध्यक्ष सुमन वर्मा, कांगड़ा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू, एसडीएम कांगड़ा धर्मेश रमोत्रा, डीएसपी संजीव चौहान, प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी मनोज मेहता, महासचिव ब्लॉक कोग्रेस चरित चौधरी, पार्षद नीतू चौधरी, अनुराधा, अशोक शर्मा, निशू मांेगरा, पण्डित नवनीत शर्मा, एसई आईपीएच एलएस ठाकुर, अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच दीपक गर्ग, जिला परिषद् सदस्य शशि, रमेहड़ की प्रधान सुदर्शना देवी, सिहुंड के प्रधान कै. रोशन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *