कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): चंद्रकेश शर्मा को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
वर्तमान में चंद्रकेश शर्मा जिला कांग्रेस में सचिव पद पर तैनात है, जिसके चलते अब उन्हें जिला युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के जिला प्रभारी के तौर पर नियुक्ति कर दी है। जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने इस नियुक्ति को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्दश भी जारी कर दिए हैं।
बुद्धि सिंह ठाकुर ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रकेश शर्मा संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। जिससे संगठन को मजबूती प्रदान होगी। गौरतलब है कि चंद्रकेश शर्मा इससे पहले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के रूप मे भी कार्य कर चुके हैं।
जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र के कराणा से संबंध रखने वाले चंद्रकेश शर्मा का कहना है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे।
Leave a Reply