नाहन (एमबीएम न्यूज़ ): जो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश पाना चाहता हो वह 25 नवम्बर, 2017 से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2018-19 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
उन्होने बताया कि विद्यालय में प्रवेश पाने वाला इच्छुक विद्यार्थी 2017-18 में उसी जिला में सरकारी या गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ रहा हो जिस जिले में नवोदय विद्यालय स्थित है। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत सीटे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी गई है। केवल वहीं विद्यार्थी आरक्षित सीटे पाने का पात्र होगा जो कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवी में जिला के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में पढा हो।
उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु विद्यार्थी का जन्म 1 मई, 2005 से 30 अप्रैल, 2009 के बीच हुआ हो तथा पात्र विद्यार्थी द्वारा तीसरी तथा चौथी कक्षा उतीर्ण की हो और वर्तमान में सरकारी तथा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पांचवी क़क्षा में अध्ययनरत हो।
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र सुलभ सेवा केन्द्र में ऑनलाइन भरे जाएंगे तथा पंजीकरण के लिए 35 रूपये सुलभ सेवा केन्द्र को देने होंगे तथा दस रूपये अतिरिक्त देकर प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पात्र विद्यार्थी जिस विद्यालय में पांचवी क़क्षा में पढ़ रहा है वहां के मुख्याध्यापक द्वारा जारी प्रमाण पत्र को संलग्न कर अपने नजदीकी लोक मित्र केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।