हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : 108 एबुंलेंस एक बार फिर से महिला के लिए वरदान साबित हुई । गर्भवती महिला को सुजानपुर से हमीरपुर अस्पताल के
लिए रेफर कर दिया गया । महिला की हालत ठीक नहीं थी उसे हमीरपुर अस्पताल ले जाने के लिए एबुंलेेंस का सहारा लिया गया। एबुंलेंस के पायलट संजीव कुमार और ईएमटी सुनील कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर महिला को एबुंलेंस में डालकर हमीरपुर अस्पताल के लिए रवाना हो गए । लेकिन रास्ते में ही महिला की तबीयत खराब हो गई ।

एबुंलेंस मे मौजुद ईएमटी सुुनील कुमार ने महिला की वाइलेट चेक की तो वह ठीक नहीं थी । इस पर उन्होंने उच्चस्तरीय डॉक्टरों की टीम से संपर्क किया और महिला की स्थिति के बारे में बताया । डॉक्टरों की सलाह के अनुसार एबुंलेंस में ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया गया और यह निर्णय अच्छा साबित हुआ और प्रसव करवाने में सफलता पाई । जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं । उन्हें उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया ।
Leave a Reply