हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान देने पर बल देता है जिसके लिए विभिन्न शैक्षिक भ्रमणों का आयोजन समय-समय पर होता रहता है इस क्रम में शुक्रवार को स्कूल से कक्षा सातवीं एवं आठवीं के छात्रों को हॉटीकल्चर कॉलेज़ नेरी के हर्बल गार्डन का भ्रमण करवाया गया। यहाँ बच्चों ने हॉटीकल्चर से जुड़ी विभिन्न जानकारियां एकत्रित की तथा अपने आस पास उगने वाले पेड़ पौधों के बारे में विस्तार से जाना।
छात्रों ने अपने ज्ञान की जिज्ञासा को शांत करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्न संबधित विभाग के जानकारों से पूछे एवं उत्तर पाकर वे संतुष्ट दिखे। यहाँ के प्राचार्य डॉ० अतुल गुप्ता एवं विशेषज्ञों डॉ० रवि, डॉ० प्रेम, डॉ० बिशन चंद के विशेष सहयोग सहित सफे द चंदन को हिमाचल लाने वाले डॉ० सोमदत्त शर्मा एवं डॉ० दुष्यन्त जिन्होंने नीम के प्रकारों पर खोज की है उन्होंने छात्रों का मार्ग दर्शन किया। । छात्रों ने कहा कि आज की ये कक्षा एवं उसमें दिया गया ज्ञान उन्हें हमेशा याद रहेगा एवं वे अपनी आस-पास के पौधों की देखभाल भली प्रकार से करेंगे और उनका इस्तेमाल भी उचित स्प में करेंगे। छात्रों ने पानी के बचाव, सींचाई एव कृत्रिम खाद निर्माण के तरीके भी सीखे। कुल मिलाकर यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ। इस भ्रमण में छात्रों के साथ विद्यालय अध्यापक शैली धीमान, गरिमा वशिष्ट, सोनिका शर्मा एवं अंजना शर्मा तथा किशोरी लाल भी मौजूद रहेे।