नौहराधार आईपीएच में जल रक्षको की नियुक्ति, 9 अक्तूबर तक करे आवेदन

नाहन(एमबीएम न्यूज़) : अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल नौहराधार अरशद रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि नौहराधार मण्डल के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों में पेयजल वितरण प्रणाली के संचालन हेतु जलरक्षक नियुक्त किए जाने है।

          उन्होंने बताया कि नौहग्राम पंचायत नौहराधार में लानाचेता, सैर तन्दूला, राजगढ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिम्बर, बोहल टालीया, नेरी नौण, काथली भरण, जडोल टपरोली, माटल बखोग व हरिपुरधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चाडना, भवाई, शिवपुर, शंलखेली, बडोल, संगडाह के अन्तर्गत खाला क्यार, कोटीधीमान, जरग, दाना-घाटों, सैंज, सताहन में जल रक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।

        आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत या निकटवर्ती ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा आवेदन के समय आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक कि नियुक्ति ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णतया अस्थाई रूप से की जाएगी। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए।

         उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता चरित्र प्रमाण पत्र सहित बीपीएल, एनसीसी, हिमाचली स्थायी, भूमिहिन संबधी बेराजगारी, दिव्यांग, विधवा तथा अनुभव इत्यादि का प्रमाण पत्र जो भी हो साथ लगाए।

          इच्छुक उम्मीदवार विस्तरित जानकारी हेतू संबंधित पंचायत कार्यालय अथवा सहायक अभियन्ता, सिंचाई एवं स्वास्थ्य उपमंडल कार्यालय नौहराधार, राजगढ, संगडाह, हरिपुरधार में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि 9 अक्तूबर शाम 5 बजे तक है तथा आवेदन पत्रों की छंटनी, साक्षात्कार की प्रक्रिया 10 अक्तूबर प्रातः 11 बजे आरंभ होगी।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *