प्रोक्टर एंड गैंबल ने बदली सिक्का चौक की तस्वीर, गंदगी को हटाकर चौक को साफ किया

बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ): प्रोक्टर एंड गैंबल उद्योग काठा ने अपने स्वच्छता अभियान के तहत बद्दी के सबसे व्यस्त व सबसे गंदे चौक की किस्मत बदल दी। गुरुवार सुबह आठ बजे 90 से ज्यादा कंपनी के अधिकांश कर्मचारी व अधिकारी सिक्का होटल चौक नजदीक जिला उद्योग केंद्र पर पहुंचे और सफाई अभियान शुरु किया।
       कंपनी में कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी बद्दी  राहुल शर्मा ने की जबकि काठा चौक पर अभियान का शुभारंभ हिमालय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रणेश राणा ने की।  कंपनी के कर्मचारियों ने उद्योग विभाग के कार्यालय से लेकर टैंपो यूनियन कार्यालय व क्योरटैक पार्क तक महीनों से जमी गंदगी को हटाया। तिनका – तिनका उठाकर पोलीथीन में उठाकर उसका वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन किया गया। कंपनी के महाप्रबंधक जेपी बधोला ने बताया सीएसआर के तहत कंपनी ने यह मुहिम चलाई है जो कि भविष्य में जारी रहेगी।
      इसके अलावा कंपनी के अधिकारियों ने काठा चौक पर बीबीएनडीए की अनदेखी से उखडी पडी सडक़ों को मिट्टी व बजरी डाल कर दुरुस्त किया जो कि प्रशासन की जि मेदारी थी। बधोला ने कहा कि हम सोच रहे हैं कि इस महत्वपूर्ण व व्यस्त चौक जो कि दो औद्योगिक क्षेत्रों भटौली कलां व काठा का प्रवेश द्वार है को बीबीएनडीए व उद्योग विभाग के सहयोग से गोद लेकर इसकी दशा बदली जाएगी और इसको और ज्यादा सुंदर बनाया जाएगा।
         उन्होने कहा कि शीघ्र ही हम बद्दी  बरोटीवाला एक हजार पौधे लगाएंगे ताकि पर्यावरण साफ सुथरा बना रहे। उन्होने कहा कि कंपनी इसके अलावा कई प्रकार के सामाजिक कार्य शिक्षा व स्वच्छता पर लंबे समय से काम कर रही है और यह कार्य आगे भी जारी रहेंगे।
     कंपनी की एक ही पॉलिसी है कि सामाजिक विकास के लिए ग्राऊंड लैवल पर जो काम हो सके उसका खाका खींच उसको अ लीजामा पहनाना। डीएसपी राहुल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी के द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है और अन्य उद्योगों को भी इससे प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारा विभाग इस अभियान में बढ चढ़ कर भाग लेगा।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *