राजेंद्र राणा ने 1.37 करोड़ रुपये के किये उदघाटन और शिलान्यास

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़ ): राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने वीरवार को  सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र में 1.37 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किये।  उन्होंने पटलांधर,री सडक़ पर जीहड़ से चकरियाणा होते हुए पत्थर का टिल्ला संपर्क सडक़ के कार्य का भूमि पूजन किया। दो किलोमीटर लंबी इस सडक़ पर 40 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने चलोह से दौलत राम और मुकेश कुमार के घर तक 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो  2 किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया।
     राणा ने 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाली टिक्करू से चकलाह संपर्क सडक़ के कार्य का भी भूमि पूजन किया।   राणा ने ग्राम पंचायत टीहरा में डेढ़ लाख रुपए की लागत से निर्मित 20000 क्षमता के पेयजल टैंक का लोकार्पण किया।  इससे गांव कुटिया एक और कुटिया दो और ढांगू एक और ढांगू दो के 250 लोगों को बेहतर पेयजल की सुविधा मिलेगी।  उन्होंने गवारड़ु में लगभग 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित 132500 लीटर क्षमता के पेयजल  टैंक का भी लोकार्पण किया।
      राणा ने जीहड़, चलोह, टिक्करू, टिहरा और गवारड़ु में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि इन पौने पांच बर्षों सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में दो अरब 48 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय खोला गयाए नए अस्पताल खोले गए और सुजानपुर अस्पताल का दर्जा बढ़ाया गया।
     सुजानपुर नगर पंचायत इसी कार्यकाल में बनी है।   उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के बल पर पुनरू प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार बनेगी और जो अधूरे कार्य हैं वे सब पूरे किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि इन संपर्क सडक़ों के लिए 10-10 लाख रुपए की पहली किस्त लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है और बाकी का पैसा भी शीघ्र प्रदान कर दिया जाएगा। राजेन्द्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा में सडक़ निर्माण के लिए नब्बे करोड की राशि स्वीकृत की जा चुकी है तथा सभी गांवों को सडक़ों से जोड़ा जा रहा है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *