वॉलीबॉल का खिताब बरवाला ने कब्जाया, प्रदेशाध्यक्ष सत्या पांडे ने बांटे इनाम

बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ): हिमालय युवक मंडल झाडमाजरी द्वारा आयोजित ओपन खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया जिसमे वॉलीबॉल  का खिताब हरियाणा के बरवाला की टीम ने हासिल किया । उसने फाईनल में कुरावाला को हराया 1600 मीटर की मैराथन दौड में पिंजौर के लवली ने बाजी मारी जबकि जसुवाना के रामजी दूसरे स्थान पर रहे।
        समापन समारोह में ब्र्राहण सभा के प्रदेशाध्यक्ष उद्योगपति सत्या पांडे ने शिरकत की विजेता उपविजेता टीमो को इनाम बांटे तथा खिलाडियो को शुभ कामनाये दी जबकि खेलो में शिवालिक फिलिंग स्टेशन के चेयरमैन बलविन्द्र ठाकुर ने शुभार भ किया तथा अपनी  शुभ कामनाएं देते हुए आयोजको को आर्थिक मदद भी प्रदान की । आयोजकों व युवक मंडल के प्रधान साहिल ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में एक दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया उन्होंने अतिथियो का आभार जताया तथा क्लब के लोगो का भी धन्यवाद किया।
      इस अवसर पर युवक मंडल के  अध्यक्ष साहिल ठाकुर के अलावा  उप प्रधान भटौली कलां गुरमीत सिंह, जसविन्द्र ठाकुर, कुलदीप नेगी, त्रिलोकी नाथ गुप्ता,राम प्रकाश, नेक चंद, महिंद्र धीमान, विवेक गुप्ता, युवक मंडल के संरक्षक निशांत ठाकुर, शेर सिंह ठाकुर, हरबंस ठाकुर, सोहन लाल धीमान, अरुण ठाकुर, शमी धीमान,ओम प्रकाश धीमान,दीनानाथ,सुधीर ठाकुर,बिन्नी,मोनू धीमान,बीर सिंह ठाकुर,पिंकू,आदि हाजिर थे।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *