बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा ): उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महाऋषि मार्कंडेय की तपोभूमि मार्कंडेय पर ब्राह्मण जागृति मंच ने अश्वनी शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर बुधवार से अखंड रामायण का अनुष्ठान शुरू किया ।
यह अनुष्ठान निराला धाम भाखड़ा नंगल के महात्मा गोपाल नाथ जी के सानिध्य में आरम्भ किया गया ।ब्राह्मण जागृति मंच के मुख्य सलाहकार एवं भृगु सहिता विशेषग्य पंडित सुख राम जोशी ने बताया कि ब्राह्मण जागृति मंच ने इस अखंड रामायण अनुष्ठान का आयोजन विश्व शांति के लिए कर रहे है जिसमे मार्कंडेय मंदिर के सभी ब्राहमण पंडित भाग ले रहे है ।
उन्होंने बताया की गुरूवार सुबह साढ़े नो बजे इस अखंड अनुष्ठान की पूर्ण आहुति होगी । जिसमे पुरे क्षेत्र के लोग भाग ले रहे है । बुधवार से शुरू हुए इस अखंड रामयाण अनुष्ठान में पंडित रामपाल दुर्वाशा , पंडित सुख राम जोशी , पंडित मनोहर लाल , पंडित रूप लाल दुर्वाशा , पंडित नवदीप दुर्वाशा , पंडित निक्डू राम , पंडित अमर नाथ , पंडित सतीश भारद्वाज , पंडित सुरेश कुमार , पंडित परस राम गर्ग , पंडित कमल देव , जगत पाल पुजारी , अनिल शर्मा नरेंद्र दुर्वाशा इत्यादि ब्राह्मण पंडितो ने भाग लिया।
Leave a Reply