बद्दी (एमबीएम न्यूज) : समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि हर वर्ग को सहयोग को देना होगा तभी भयमुक्त समाज बनेगा। यह बात पुलिस स्टेशन बरोटीवाला के नवनियुक्त थाना प्रभारी जयराम डोगरा ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि मेरी औद्योगिक क्षेत्रों में पहली बार तैनाती है और इसीलिए यहां चुनौतियां भी नई है लेकिन बडे अधिकारियों के दिशा निर्देशों, स्टाफ को साथ लेकर व जनता के सहयोग से हर समस्या से निबटा दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि शीघ्र ही सभी सामाजिक, व्यापारिक व औद्योगिक संस्थाओं के साथ अलग अलग बैठकें करके जागरुकता संदेश दिए जाएंगे ताकि हर वर्ग को कानून व अपराध का ज्ञान हो सके। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा वहीं नशेडियों पर भी गहनता से शिकंजा कसा जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि बरोटीवाला बैरियर पर भी यातायात को सुगम बनाया जाएगा। क्षेत्र में प्रवासियों के पंजीकरण की मुहिम भी मकान मालिकों के सहयोग से चलाई जाएगी ।
उन्होने लोगों से आहवान किया कि क्राईम को कम करने के लिए पुलिस का कोर्ट तक साथ दें। गवाही देने से ही अपराधी सलाखोंं के पीछे पहुंच सकते हैं। उन्होने कहा कि आला अधिकारियों के मार्गदर्शन से हम पुराने मामलों को हल करेंगे और अपराध जगत के गिरेबान तक पहुंचेगे।
Leave a Reply