घुमारवीं(सुभाष कुमार गौतम): जिला में एम्स का शिलान्यास करने आए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का हिमाचल के मुख्य मंत्री राजा वीरभद्र सिंह व अन्य विधायकों जीएस बाली, बंबंर ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी, बीरू राम किशोर, पूर्व विधायक रामलाल तिलक राज ने जिला में आने पर स्वागत किया।
राजेश धर्माणी ने कहा कि चुनावी लड़ाई एक विचारधारा है जो दोनों पार्टियों की है। प्रधानमंत्री का धन्यवाद व स्वागत करना हमारा फर्ज था जिसको कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री ने बखूबी निभाया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोठीपुरा में बनने वाले एम्स को फ्री ऑफ कॉस्ट भूमि उपलब्ध करवाई है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार जन हित में किए जाने वाले कार्य को प्राथमिकता के आधार पर देखती है। एम्स जैसे प्रोजेक्ट का खुलना जिला के लिए ही नहीं पूरे हिमाचल के लिए खुशी की बात है।
कांग्रेस पार्टी चाहती है कि शिलान्यास किए गए एम्स का कार्य अति शीघ्र पूरा हो ताकि हिमाचल प्रदेश की जनता को अच्छी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान हों। उधर एम्स पर कार्य करने वाले विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री के सामने कुछ इस तरह का मॉडल पेश किया जिस पर लगभग 13 सौ करोड़ रूपएे खर्च किया जाएगा जो अपने आप में एक अदभुत कार्य होगा।