हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): जिलाध्यक्ष इंटक एवं कांग्रेस महासचिव राजीव राणा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय शिमला मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठा.सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की।
हाइकमान के सामने दावेदारी पेश करने के उपरांत जिला विस से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया। राजीव राणा ने बताया कि जिला विस में उन्होंने बूथ स्तर पर कार्य किये हैं। राणा ने बताया कि पिछले पांच साल उन्होंने दिन रात कार्य किये हैं और लगभग साढ़े आठ हज़ार परिवारों को सरकार की योजनाओं के लाभ दिए हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी इस बार एक नए चेहरे के तौर पर मुझे जरूर आशीर्वाद देगी। गौरतलब है कि राजीव पिछले 5 सालों से जिला की हर विधानसभा में सक्रियता पेश की है।
Leave a Reply