सोनीपत ने गुल्लरवाला को हरा कर जीता खिताब, 50 किलो ग्राम में मंधाला ने बाजी मारी

बद्दी  (एमबीएम न्यूज़ ):  औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के निकट झाडमाजरी में आयोजित हिमालया युवक मंडल द्वारा ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के 60 किलो ग्राम वर्ग में सोनीपत हरियाणा की टीम ने गुल्लरवाला की टीम को फाइनल में हरा कर खिताब हासिल किया  जबकि 50 किलो ग्राम में मंधाला ने बग्गुवाला कि टीम को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया।

      आयोजक व युवक मंडल के प्रधान साहिल ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में 76 टीमो ने हिस्सा लिया उन्हें नगद राशी व स्मरति चिन्ह देकर सम्मानित  किया क्लब ने मुख्य अतिथियों का भी आभार जताया ।

       इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान साहिल ठाकुर, निशांत ठाकुर, पूर्व जिप सदस्य परमजीत सिंह प मी, शिवालिक फिलिंग स्टेशन के निदेशक बलविंद्र सिंह ठाकुर, गुरमीत सिंह, कृष्ण कौशल, राज संधू, राज कुमार संडोली, जसविन्द्र ठाकुर, विवेक गुप्ता, मोहिन्दर धीमान, मोनू धीमान,नेक चंद, दीनानाथ, ओमप्रकाश,नरेंद्र बंसल, हरबंस ठाकुर, दिलभाग, बिन्दर ठाकुर, अरुण ठाकुर, सोहन धीमान बिन्नी, पिंकू, अंकुश, विशाल,कुनाल नेगी,सतिन्द्र ठाकुर, कुलदीप संधू, निशु, अमन,मोंटी ,राहुल, बीर सिंह ठाकुर,ओमकार,गुरदयाल, विनायक,शेर सिंह ठाकुर, कुलदीप नेगी, जस्सी,हरीश, कममु,गौरव, गुरदेव, लककी, गुरमिंदर आशीष,पदम् राजपूत,,राकेश,सोनी,जगदीश,व अन्य लोग मोजूद थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *