एसपी ने किया कुल्लू दशहरा ग्रामीण खेल उत्सव का उदघाटन

 कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ):  एसपी एवं दशहरा खेल उत्सव उपसमिति की समन्वयक शालिनी अग्निहोत्री ने सोमवार को रथ मैदान में तीन दिवसीय दशहरा ग्रामीण खेल उत्सव एवं वॉलीबॉल  की विशेष आमंत्रण प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने के उददेश्य से दशहरा उत्सव समिति ने जिला के खिलाड़ियों के लिए वॉलीबॉल , कबडडी और बाक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है।
     इस बार इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से रिकॉर्ड  संख्या में टीमें आई हैं। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल में 30 और कबडडी प्रतियोगिता में 59 टीमें भाग ले रही हैं। बाक्सिंग में भी बड़ी संख्या में बाॅक्सर भाग ले रहे हैं। शालिनी ने बताया कि इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अलावा वॉलीबॉल की विशेष आमंत्रण प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है। इसमें राष्ट्रीय स्तर की सात प्रसिद्ध टीमें भाग लेने के लिए जिला में  पहुंची हैं।
        इन टीमों में वायु सेना दिल्ली, पैंथर्स क्लब दिल्ली, हरियाणा पुलिस, हरियाणा एसआईडीसी, खालसा चंडीगढ़ और स्पोट्र्स क्लब जालंधर की टीम भी शामिल है। इन टीमों में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इस मौके पर युवा आयोजक दीप्ति वैद्य ने एसपी का स्वागत किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी।
     उदघाटन अवसर पर डीएसपी संजय शर्मा, आरटीओ आरके ठाकुर, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुनील शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक लाल सिंह, खेल उपसमिति के सदस्य, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *