बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन की कार्य कारिणी का गठन किया गया । जिस की अध्यक्षता अखिल भारतीय सोनिया गांधी एशोसिएशन बिलासपुर के जिलाध्यक्ष व जिप सदस्य वार्ड हटवाड़ सुभाष ठाकुर ने की । जिस में बिलासपुर जिला के चारों ब्लॉकों के प्रधानों व पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
एसोसिएशन आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष मे चुनाव प्रचार करेगी और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन -जन तक पँहुचाएगी। जल्द ही बूथ स्तर पर कार्य कारिणी बनाई जाएगी। जल्द ही उनकी सूची तैयार कर दी जाएगी। सुभाष ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भराड़ी में प्रैस वार्ता में कहा कि मेरा दावा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में लहर चली हुई है । प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार बनेगी और राजा वीरभद्र सिंह सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे ।
चारों ब्लॉकों मे ग्राम पंचायत औहर से शौंकी राम को ब्लॉक घुमारवीं प्रधान, ग्राम पंचायत भलसवाए से पंचायत समिति सदस्य रवीन्द्र ठाकुर को ब्लॉक सदर प्रधान, मधु चंदेल पूर्व प्रधान महिला कांग्रेस ब्लॉक झण्डूता को ब्लॉक झण्डूता प्रधान व प्रदीप कुमार को नैना देवी ब्लॉक का प्रधान चुना गया । इसी प्रकार उपप्रधानों मे हटवाड़ से संजीव ठाकुर , घुमारवीं से जोगिंद्र ठाकुर व कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा को चुना गया ।
कार्यकारिणी में नीलम ठाकुर पंचायत समिति सदस्य, अमर चंद उपप्रधान पंचायत कोट, रीता सहगल उपाध्यक्ष नगर परिषद घुमारवीं , पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह पिंकी लददा, एडवोकेट प्रवीण कुमार छत्त से, जय सिंह ठाकुर पंचायत पप्लाह व अश्विनी शर्मा को महासचिव चुना गया।
जिला कार्यकारिणी में सचिव के लिए कोट से वार्ड सदस्य संतोष कुमार, भराड़ी से वनीत शर्मा, कोट से लता देवी, छत्त बरठीं से सुमन कुमारी, नैना देवी से हुसन चंद, ब्रह्मपुखर से कुलदीप भरोल, बम से पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ,कोठी से कुलदीप कुमार व समोह से वसीर मुहम्मद को चुना गया। सदस्यों में पवन कुमार, अवतार सिंह, संजीव कुमार, राजेश ठाकुर, प्रवीण कुमार, रवि कुमार, वासूदेव, शशि भूषण, अमर सिंह , लेख राम , अशोक कुमार , कपिल शर्मा , मदनलाल, सुरजीत सिंह सहित को सदस्य चुना गया ।
अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बलदेवसिंह ठाकुर के निर्देशानुसार कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसकी सहमति उन से मिल चुकी है। जिलाध्यक्ष सुभाष ठाकुर व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सहमति पर प्रदेशाध्यक्ष बलदेवसिंह ठाकुर का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply