गांधी जयन्ती पर नाहन शहर में निकाली प्रभात फेरी

नाहन (एमबीएम न्यूज़): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयन्ती के अवसर पर आज शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन से उपायुक्त सिरमौर बी0सी0 बडालिया के नेतृत्व में एक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, प्रबुद्ध नागरिकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित साईं समिति, नागरिक सभा पर्यावरण समिति एवं सिख सभा के सदस्यों ने भाग लिया।
      प्रभात फेरी शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  के छात्र स्कूल से हिन्दु आश्रम, बडा चौक, गुनुघाट, मालरोड से होती हुई चौगान में आकर समाप्त हुई । प्रभात फेरी में लोगों द्वारा महात्मा गांधी अमर रहे के नारे और रामधुन व भजन कीर्तन करके  वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इससे पहले उपायुक्त बी0सी0 बडालिया, अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, एसडीएम नाहन कृतिका कुलहरी  सहित अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के लोगों द्वारा  महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
       इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा उपस्थित लोगो को राष्ट्र की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे, जिन्होंने शांति, सत्य,  अहिंसा और सदभाव का पूरे विश्व को संदेश दिया था और राष्ट्र को  गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होने विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के आदर्शाें को अपने जीवन में आपनाने का आहवान किया ।  उन्होने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इनके द्वारा देश को जय जवान-जय किसान का नारा दिया गया था ।
      गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से उपायुक्त द्वारा कुष्ठ रोगियों को गर्म ऊनी वस्त्र तथा फल प्रदान करके उनका मनोबल बढ़ाया । उन्होने इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों का कुशलक्षेम भी पूछा ।  इसके उपरांत उन्होने डा0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज और जिला आयुर्वेद अस्पताल में भी रोगियों को फल बांटे तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *