बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा): जिला में तीन अक्तूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आभार रैली की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा प्रदेश पुलिस का है , जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को दिन प्रति दिन सख्त किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा को मध्य नज़र रखते हुए एक हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। जिला एसपी अंजुम आरा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा पुलिस प्रमुख शोमेश गोयल द्वारा भी लिया गया है , जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को देखा गया है।
उन्होंने बताया कि तीन अक्तूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आभार रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं, जिसमें प्रदेश पुलिस के एक हजार जवान मोर्चा संभालेंगें रैली को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 11सैकटरों में बॉटा गया है।
जिनकी सुरक्षा डीएसपी व एसपी स्तर के पुलिस अधिकारी देखेंगें हालाँकि प्रधानमन्त्री की निजी सुरक्षा कमांडो एस.पी.जी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के पास है , लेकिन बाकि सारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश पुलिस की है। जिसमें पूर्वत सतर्कता बरती जा रही हैं और हर समय जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा पूरी नजर रखी जा रही हैं ।