उद्यमियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली, बोले एक्सईएन

बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ): लघु उद्योग भारती बद्दी इकाई के पदाधिकारी संगठन के अध्यक्ष संजय बतरा की अध्यक्षता में एक्सईएन बिजली बोर्ड बद्दी राकेश ठाकुर को मिले जिसमें विभिन्न समस्याएं उठायी गई। सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला में बिजली को लेकर विभिन्न समस्याओं का सामना उनको करना पड रहा है।

      विभाग को सौंपे गए ज्ञापन में लघु उद्योग भारती बददी के अध्यक्ष संजय बतरा ने कहा कि बिजली कट से जुडी कोई भी मेसेज या ईमेल कम से कम दो या तीन दिन पहले आनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने अधिकारियों से आग्रह किया की अगर आप सभी फीडर्स की एक लिस्ट बना कर उद्योगपतियों को दे दें ताकि ईमेल के जरिये ये पता चल जाये की किस इलाके की बिजली किस दिन जानी है। बद्दी इकाई के वित्त सचिव संजय आहुजा ने कहा कि हर ईमेल में किसी जे.ई या एस.डी.ओ का फोन नंबर जरूर उपलब्ध करवाए ताकि उद्यमी उन्हें फोन करके बिजली कट के बारे में पूरी जानकारी ले सके।

        महासचिव आलोक सिंह के आग्रह पर एक्सईएन ने कहा कि हम बिल कनेक्शन के लिए हर कालोनी में महीने में एक दिन कर्मचारी भेजने को तैयार है ताकि लोग आसानी से बिल अदा कर सके। एक्सियन राकेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बिजली से होने वाली समस्याएं काफी कम होंगी और बिजली की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि आधुनिक बिजली के उपकरण अब हमें उपलब्ध करवाए जा रहे है जिससे बिजली के कट काफी कम हो जायेंगे। उद्यमियों ने कहा कि बिजली बोर्ड के जो कर्मचारी किसी फाल्ट को ठीक करने आते है वो किसी प्रकार की सुरक्षा सूट नहीं पहनते या इस्तेमाल करते जिससे कि दुर्घटना का काफी डर बना रहता है।

      इस पर अधिशाषी अभियंता ने अपने जे.ई और एस.डी.ओ को आदेश दिए कि सभी लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा सूट पहनने के सख्ती से आदेश दें।  एक्सियन ने मीटिंग में उपस्थित सभी उद्योगपतियों से गुजारिश की के  अगर वह किसी भी प्रकार की ट्रांसफार्मर या बिजली लाइन में कोई स्पार्क देखते है तो तुरंत इसकी जानकारी बिजली बोर्ड बद्दी को दें ताकि उस लाइन को जल्द से जल्द ठीक किया जाये। उन्होने आश्वासन दिया कि बद्दी में बिजली की समस्या को लेकर वह काफी गंभीर है और इसका परिणाम आने वाले समय में सबके सामने होगा।

     महेश कुमार ने बताया कि जब भी तेज बारिश या तूफान आता है तो बिजली क्यों चली जाती है? जवाब में उन्होंने कहा कि ये दिक्कत सिर्फ बद्दी बस स्टैंड और लेही के कुछ इलाकों की है इसका कारण है पेडों के लंबे तने व जब भी तेज हवाए चलती है तो पेडों के तने बिजली की लाइने या तो कमजोर कर देते है या फिर तोड देते है लेकिन इस समस्या का भी बहुत जल्द समाधान किया जायेगा। उद्यमी के. के सिंह ने अधिकारीयों को बिल कलेक्शन की समस्या से भी अवगत करवाया जिसके जवाब में ठाकुर ने बताया कि कोई भी उपभोगता ऑनलाइन भी बिल जमा करवा सकता है।

     विभागीय अधिकारी ने आगे बताया कि बिल एकत्रित करने की समस्या के लिए एक समाधान ये है कि कोई भी उद्योगपति अपने क्षेत्र में एक कमरा दे दे जहाँ बिजली बोर्ड अपना एक कर्मचारी भेज देगा उस इलाके की सभी फैक्टरियां  वहां आकर अपने बिल का भुगतान कर सकती है। मीटिंग के अंत में राकेश जी ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी समस्याओ को जल्द से जल्द हल किया जायेगा और अगर किसी की भी कोई बिजली संबंधी समस्या है तो वह मेल या व्हाटस अप भी शिकायत कर सकता है। इस अवसर पर एसडीओ बद्दी विनोद भट्टी व बरोटीवाला के एसडीओ राहुल व राजाराम भी उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *