किन्नौर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी प्रताप सेना ने उतारा अपना प्रत्याशी

रिकांगपिओ (एमबीएम न्यूज़ ):  प्रदेश विधान सभा चुनावों की सरगर्मियों  के साथ ही जहा जिले में विभिन्न पार्टियों ने वोटरो को लुभाने की तैयारी शुरू कर दी है वहीं प्रदेश मे पहली बार इस चुनावी दंगल मे अपना भागय आजमाने के लिए राष्ट्रवादी प्रताप सेना ने भी चुनावी बिगुल बजाते हुए जनजातीय जिला किन्नौर विधानसभा सीट से अपने योद्धा का नाम घोषित कर कांग्रेस व भाजपा की नींद हराम कर दी है। राष्ट्रवादी प्रताप सेना ने भी जिले की एकमात्र विधान सभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर किन्नौर से राजीव नेगी को इस चुनावी दंगल में उतारा है।

             राजीव नेगी पेशे से वकील है जो पिछले पांच वर्षो जिला न्यायालय सोलन में अपनी सेवाएं रहे  है। राष्ट्रवादी प्रताप सेना के प्रदेश प्रभारी योगेश शर्मा ने राजीव नेगी को पार्टी का सशत्र उम्मीदवार बताते हुए कहा है कि उन्होने सोलन मे रहते हुए किन्नौर जिले के लिए कई सराहनीय कार्य किए है जिसमें गरीब परिवारों को मुफ्त क़ानूनी  सहायता देना भी शामिल है। राजीव नगी जिला के स्कीबा गांव के निवासी है। उन्होने बताया कि पार्टी जिले में भी जाति आरक्षण एवं आम गरीब जनता के हक की लडाई को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांगने का कार्य करेगी।

       उन्होने बताया कि प्रदेश एवं जिले मे कांग्रेस एवं भाजपा की सरकारें  आम आदमी को गुमराह करते आई है जिससे गरीब आदमी गरीबी  से ऊपर उठ नहीं पाया है। उन्होने बताया कि किन्नौर जिले में महिलाओं को आज तक अपने अधिकारों से दूर रखा गया है। जबकि जातीगत आरक्षण में ही कुछ बडे एवं रसूखदार लोगों को ही आगे आने का मोका दिया है जिससे आम आदमी अपने आपको ठगा महसूस करने लगा है। उन्होने बताया कि पाट्री का उदेश्य आम आदमी को साथ देना एवं युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होने बताया कि पार्टी  आगामी विधानसभा चुनावो मे मंसूबों  के साथ जनता के बीच जाकर किन्नौर मे ही नहीं पूरे प्रदेश में अपना वर्चस्व स्थापित करेगी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *