बद्दी(एमबीएम न्यूज़ ): कुठाड में संपन्न हुई प्राथमिक स्कूलों की खंड स्तरीय प्रतियोगिता में बरोटीवाला जोन की टीम ने मार्च पास्ट में बाजी मारी। खेलों का शुभारंभ पूर्व खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी दिलाराम पंवर ने किया। उन्होने छात्रों को कहा कि खेल को खेल की ही भावना से ही खेलना चाहिए। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी शादी राम ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल , बैडमिंटन, एथलैटिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में पांच जोन के तीन सौ से ज्यादा छात्र भाग ले रहे हैं। आज मार्च पास्ट के घोषित नतीजों में बरोटीवाला जोन के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाकर पहला पदक हासिल किया। गोला फेंक में बरोटीवाला के माखन तथा नीतू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि दिले राम पंवर ने 5100 रुपये, चौधरी शादी राम ने 3100 व नेकराम तंवर ने 2100 रुपये बतौर सहायता राशि आयोजकों को प्रदान किए।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान रामनाथ बशिष्ट, उपप्रधान पवन शर्मा, राजकुमार जसवाल, संजीव परिहार, भगवान दास, आंगीरस, चंद्रकांता, पांचो आंचल प्रभारी, ओएसडी, ज्ञान चंद चंडी, कमलेश कुमारी, रीना ठाकुर, टेकचंद, प्रदीप कुमार, बहादुर सिंह, ठाकुर दास,सुनीता देवी, आशा देवी, जगतार सिंह, वर्षा गुप्ता, हिमांशी अत्री, विनोद कुमार, पीडी कश्यप, नरोतत्त वर्मा, सतीश कुमार, किशोरी लाल, राजकुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।