बिलासपुर(एमबीएम न्यूज़): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मां दुर्गा की पूजा के लिए जिला आएंगे। यहां जिला के धौलरा मंदिर परिसर में नवरात्र के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे शारदोत्सव में पधारेंगे तथा विसर्जन मौके पर 30 सितंबर को जिला पहुंचने का कार्यक्रम है।
हालांकि अभी तक शेड्यूल तय नहीं हुआ है, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी नड्डा की दुर्गा पूजा उत्सव में पहुंचने की उम्मीद है। हर वर्ष दुर्गा पूजा उत्सव समिति की ओर से शहर के धौलरा मंदिर परिसर में नवरात्र के दौरान शारदीय उत्सव का आयोजन किया जाता है। 21 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चल रहे इस उत्सव की जिला में खूब धूम रहती है।
समिति की संस्थापक डा. मल्लिका नड्डा हैं और इस कमेटी के साथ शहर का प्रबुद्धवर्ग जुड़ा हुआ है। जेपी नड्डा शुरू से ही इस उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहे हैं और हर साल विसर्जन मौके पर जिला पहुंचते हैं और इस दौरान खूब गुलाल उड़ता है।
इस सन्दर्भ में नड्डा के मिडिया इंचार्ज स्वदेश ठाकुर का कहना है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा नवरात्र के उपलक्ष्य में धोलरा मंदिर में आयोजित किये जा रहे शारदोत्सव के समापन के मौके पर विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला आने का कार्यक्रम तो है पर अभी तक शेड्यूल फाइनल नही हुआ है जैसे ही कार्यक्रम तय होगा वैसे ही सूचना जारी कर दी जाएगी।