नाहन (एमबीएम न्यूज़ ): माहामाया माता बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान दूसरे दिन तक लगभग नौ हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
नवरात्र के दूसरे दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा 15 लाख 30 हजार 506 रुपये नगद राशि, 21 ग्राम 650 मिली ग्राम सोना व 1690 ग्राम चांदी चढ़ाई गई।
उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष त्रिलोकपुर मंदिर न्यास बीसी बडालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रे के दूसरे दिन आज लगभग 4 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा 7 लाख 24 हजार 182 रूपये के अतिरिक्त 19 ग्राम सोना व 810 ग्राम चांदी चढावे के रूप चढ़ाई गई।
Leave a Reply