बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ): औद्योगिक संघ लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष संजय बतरा की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग बद्दी रमेश चंद वर्मा को मिले । संगठन के अध्यक्ष ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की कई समस्याओं को उठाया। लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने कहा कि तमाम औधोगिक क्षेत्रो जैसे कि बद्दी , लोदीमाजरा, बरोटीवाला, ठाना व झाडमाजरी सहित दवनी व एच.पी.एस.आई.डी.सी में साईन बोर्ड व दिशा सूचक बोर्ड लगवाए जाएं ।
सभी औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।डी.आई.सी इंडस्ट्रियल एरिया में विभाग ने सौ के लगभग सी.एफ.एल लाईटें लगवाई थी जबकि 76 के करीब प्लाट रह गए थे। बाकी बचे प्लाटो के बाहर एल.ई.डी स्ट्रीट लाईट लगवाई जाये और जो लाईटे पहले से लगी है उनकी ए.एम.सी करवाई जाये ताकि खराब लाईटें दुरस्त हो सके। डी.आई.सी क्षेत्र के लिए वैकल्पिक रोड की व्यवस्था की जाये जो कि बरोटीवाला रोड को छुता हो। प्रदेश के सीनीयर वाईस प्रैजीडेंट नेत्र प्रकाश कौशिक ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सीवरेज व सफाई की व्यवस्था सुचारु बनाई जाये और उद्योगपतियों के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाये।
एम.एस.एम.ई उद्दोगो को बढ़ावा देने के लिए अलग से लघु उद्योगों के लिए इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाये। वित्त सचिव संजय आहुजा किसी बडे इंजीनियरिंग उद्योग की स्थापना बद्दी में की जाये ताकि छोटे उद्योगों को काम मिल सके। औद्योगिक क्षेत्र हिमुडा फेस चार को झाडमाजरी से जोडने के लिए बालद नदी पर व्यकल्पिक पुल का निर्माण किया जाये।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व झारमाजरी की सडकों से रेहडी-फडी समेत अन्य अवैध कब्जे हटाये जाये ताकि हादसों पर लगाम लग सके। लघु उद्योगों की समस्याओं को लेकर विभाग हर दो महीनो में बैठक का आयोजन करे ताकि बेहतर ताल-मेल व संवाद बना रहे। महासचिव आलोक सिंह ने बद्दी बरोटीवाला व झाडमाजरी में मुद्रिका बस चलाने की मांग उठी।
संजय बतरा ने कहा कि उद्योग विभाग अपनी वेबसाइट पर प्रदेश के तमाम उद्योगों के नाम पते व उत्पादों को अपडेट करे ताकि विपणन में सहायता व सहयोग मिल सके। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल, प्रदेश सीनीयर वाईस प्रैजीडेंट नेत्र प्रकाश कौशिक, बद्दी इकाई के प्रधान संजय बतरा, महासचिव आलोक सिंह, वित्त सचिव संजय आहुजा, तरसेम शर्मा, सुमित सिंगला, विशाल कश्यप, हंसराज भारद्वाज, कुलवीर सिंह आर्य, कश्मीर सिंह ठाकुर, चेतन नागर व टैक्स सलाहकार एडवोकेट अनिल शारदा सहित लघु उद्योग भारती के कई सदस्यगण उपस्थित थे।