हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): आईपीएच विभाग नादौन के गगाल स्थित कार्यालय परिसर के निकटवर्ती गांव हरमंदिर मंडयालां में गत एक सप्ताह से पेयजल ना आने की समस्या को लेकर गांव वासियों ने कार्यालय पहुंच कर कड़ा रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों से गांववासी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं और अब भी यदि इस समस्या का समाधान ना हुआ तो गांव के लोग कार्यालय में पहुंच कर ही हर रोज नहाएंगे तथा अपने घर के मैले कपड़े भी वहीं धोएंगे।

ग्रामीणों महेन्द्र सिंह, शुभम, प्रवीण, समीर, विजय, रंजीत, उषा, नीलम, अनुज, शीला, विद्या, अंजू, कल्पना, वनिता, सविता, रमेश, कश्मीरी देवी, ममता, निशा, शिखा आदि ने बताया कि उनका गांव विभाग के मुख्य कार्यालय से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। गत एक सप्ताह से उनके घरों में पेयजल नहीं आ रहा है। इससे पहले भी तीसरे दिन ही उनके घरों के नलों में पानी आता था।
उन्होंने बताया कि अब शिकायत के बाद विभागीय कर्मचारियों ने नया कारनामा यह किया है कि उनके घरों को जाने वाली पेयजल पाइप ही बदल दी है। जिससे अब तो उनके घरों में पेयजल पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में गत चार वर्षों से पेयजल समस्या पेश आ रही है।
लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से तो हालत यह हो गई है कि लोगों को अपने स्तर पर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। परंतु गरीब लोगों के लिए तो टैंकर मंगवाना उनकी पहुंच से परे है। इन लोगों ने बताया कि गांव के निकट लगा हैंडपंप भी खराब होने के कारण लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है। लोगों के अनुसार इस समस्या बारे वह कई बार विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं परंतु आज इसका समाधान नहीं करवाया गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब भी इस बारे विभाग के स्थानीय कर्मचारियों से बात की जाती है तो वह उनकी बात को अनसुना कर देते हैं और दुर्व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि उनकी इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ मीर चंद ने बताया कि वह स्वयं मौका का निरीक्षण करके समस्या का समाधान करवा रहे हैं।
Leave a Reply