सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या , स्टार ऑफ़ दी नाईट काकू ठाकुर ने मंच को संभाला  

बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा ):  जुखाला में आयोजित जिला स्तरीय सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में खूब धमाल के साथ चंबा के काकू ठाकुर के नाम रही । मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बंदला के पूर्व प्रधान और भाजपा के नेता रूप लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । मुख्यतिथि ने सायर मेला समिति को मेले के सफल आयोजन हेतु 21 हजार रुपये  नगद दिए । 
         मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोगो का खूब हुजूम उमड़ा और मेला समिति द्वारा लगाईं गई सारी कुर्सियां और पंडाल भर गया जिसके बाद दर्शको ने सड़क में खड़े होकर मेले का लुत्फ़ उठाया और मेले के समापन पर सभी दर्शक झूमते हुए घर को गये ।
      सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत जिला  की मशहूर गायिका राखी गौतम ने प्रेम रत्न धन पायो के साथ की जिसके बाद राखी ने तेरा मेरा प्यार आडियों बचपनो रा , इक आधियाँ मंगवाई जा रे आज पीने जो जिउ बोलुरा , रोहडू जाना मेरी आमिये , सावन में लग गई आग , ढोल बाजे ढोल बाजे ढम ढम बाजे ढोल , मैं जट यमला पगला दीवाना , मैं कुड़ी अनजानी हूँ शहर अनजाना है , आज ब्लू है पानी पानी दिन भी है सानी सानी , इश्क दी गली बिच नो एंट्री , तेरे मस्त मस्त दो नैन , पीया रे पीया रे , लग जा गले से फिर वह हसींन रात हो न हो , इत्यादि हिंदी पहाड़ी पंजाबी गीत गाकर दर्शको का मनोरंजन कर उन्हें खूब झुमाया ।
       जिसके बाद स्टार ऑफ़ दी नाईट चंबा के काकू ठाकुर ने मंच को संभाला । काकू ठाकुर ने हिंदी , पहाड़ी और पंजाबी गीत गाकर प्रस्तुत करने के साथ साथ खुद भी मंच पर खूब झूमे।  काकू ठाकुर ने मंच पर गाने के साथ साथ ऐसा भांगड़ा डाला की पूरा पंडाल काकू ठाकुर के साथ झूम उठा । वही काकू ठाकुर ने कॉमेडी करके भी वाह वाह लुटी ।
        काकू ठाकुर ने नाचदी दी फोटो खिंच मुंडया , मेरी मंजी थले कौन , पायल पहन कर आई आज , ओ मेरी प्रीटी जिंटा कीथी चली तू , चंबा बार नदियाँ पार , दिलदार , फोन बिच करदी तू गला प्यारी प्यारी दूजे पासे लाइ ली यारी , चम्बे मिंजरा , आसा मिजरा जो जाना ओ बांकिये , कुड़ी कड के कालजा ले गई , आसा खानी पीनी मौज लेनी , इत्यादि गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *