चोरों ने 25,000 की नकदी सहित लाखों के गहने उड़ाए 

ऊना (एमबीएम न्यूज़) : क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकता नजर नही आ रहा है और अब रविवार रात्रि दौलतपुरचौक भद्रकाली सड़क के किनारे स्थित एक घर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे चोरों ने 25,000 रु की नकदी सहित लाखों रु के गहनों पर हाथ साफ किये हैं जिससे लोगो में दहशत का माहौल है।
       उधर चोरी का मामला प्रकाश में आते ही चौकी प्रभारी राजेन्द्र पठानिया की अगुवाई में पुलिस टीम के अतिरिक्त ग्राम पंचायत प्रधान अनिता कुमारी,उपप्रधान सुभाष कंवर,वार्ड पंच सुरेंद्र सिंह इत्यादि ने मौके का जायजा लिया।
      उधर पीड़ित एक्स फौजी  दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी नीलम कुमारी रविवार रात्रि को घर में बच्चो के साथ सोयी हुई थी जबकि वो खुद ड्यूटी पर बाहर गया हुआ था और मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने साथ लगते कमरे की पहले दो कमरों की खिड़की की ग्रिल उखाड़ी और अंदर प्रवेश किया,फिर दोनों कमरों की अलग – अलग अलमारी में रखे 25000 रु की नकदी एवं  गहने ले उड़े बड़े दुखी मन से एवं  फ्फकते हुए पीड़िता नीलम कुमारी ने बताया कि नकदी के इलावा एक सोने की चैन,नथ,तीन अंगूठियां,कोके, वालू,टिक्का के अतिरिक्त चांदी के कंगन एवम अन्य बच्चो के गहने चुरा ले गए जिससे उन्हें लाखों रु की चपत लगी है।
     उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात चोरों को शीघ्र पकड़ा जाए। उधर चौकी प्रभारी राजेन्द्र पठानिया कि पुलिस ने चोरी की शिकायत मिलने पर आई पी सी की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज करके मौके का जायजा लेते हुए आगामी कार्यवाई  शुरू कर दी है ।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *