कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ) : एसएफआई की राज्य इकाई का राज्य स्तरीय 19 वां सम्मेलन जिला में दूसरे दिन भी जारी रहा। जिला के वैष्णो माता मंदिर में चल रहे इस सम्मेलन में एसएफआई के राष्ट्रीय महासचिव विक्रम सिंह ने उपस्थित छात्र पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनियां में साम्राज्यवादी ताकतें बढ़ती ही जा रही है, पूंजीवाद का बोलबाला बढ़ रहा है।
गरीब और ज्यादा गरीब होते जा रहे हैं अमीर और अमीर होता जा रहा है। जिसका सीधा असर शिक्षा के क्षेत्र में दिख रहा है। शिक्षा का लगातार निजीकरण और व्यापारीकरण किया जा रहा है। इससे आम गरीब परिवार के बच्चों की पहुंच से शिक्षा दूर होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर सम्मेलन में चर्चा की जा रही है जिसके माध्यम से प्रदेश और केंद्र की सरकारों को घेरने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इससे आम लोगों को शिक्षा का अधिकार मिल सके।
इस मौके पर ऑल इंडिया एसएफआई के अध्यक्ष वीपी शानू, राज्य अध्यक्ष विवेक राणा, महासचिव सुरेश सदबाल, सदस्यों में ज्योति, होशियार, जिला के रवी, आशीष, आदि ने भी इस सम्मेलन को संबोधित किया और शिक्षा की गलत नीतियों को सरकार की खूब घेराबंदी की। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार और विश्व विद्यालय ने छात्र संघ के चुनावों पर भी रोक लगा रखी है। इसे छात्रों को चुनने छात्र राजनीति के हितों पर कुठाराघात हुआ है। एसएफआई इन मुद्दों को लेकर सरकार को हर मोर्चे पर घेरेगी।