समाज में सुधार लाना है तो शुरुआत घर से करनी पडेगी, उद्योगों में सफाई अभियान 

बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ): स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूक्ष्म, मध्यम एवं उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) भारत सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक एमएसएमई विभाग चंबाघाट सोलन वजीर सिंह ने की जबकि लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रम बिंदल व महामंत्री राजीव कंसल विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
         कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग मंत्रालय व  बाघाट के सहायक निदेशक ने कहा कि हम सभी उद्योगपतियों को अपने उद्योगों के बाहर साफ – सफाई रखनी चाहिए ताकि बाकी उद्योग भी उससे प्रेरणा ले सके और अपने आस- पास सफाई का माहौल बन सके। लघु उद्योग भारती बद्दी  के अध्यक्ष संजय बतरा ने  पूरे बी.बी.एन एरिया में शिमला की तर्ज पर अंडरग्राउंड डस्टबिन लगवाने की मांग की। बतरा ने कहा कि ऐसे डस्टबिन न तो चोरी हो सकते है और न ही पलट कर आस – पास गंदगी फैला सकते है।
           सहायक निदेशक वजीर सिंह जी ने आश्वासन दिया की उनका यह सुझाव आगे तक पहुँचाया जायेगा। प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने कहा कि स्वच्छता अभियान का काफी अच्छा असर लोगों में देखने को मिला है और आस-पास गन्दगी फैलाना बंद कर दिया है और स्वच्छता अभियान के जरिए समाज में और ज्यादा सफाई के प्रति जागरूकता आएगी। ल्यूब के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम बिंदल जी ने कहा कि आज कल के नौजवान स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक है जिससे समाज पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है।
           सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय के सह निदेशक वजीर सिंह ने सबको खडे होकर स्वच्छता शपथ दिलवाई। उन्होने शपथ में दोहराया कि मैं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इसके लिए समय व्यतीत करूँगा। स्वच्छता के लिए स्वेच्छा से काम करने के लिए मैं प्रति वर्ष 100 घंटे समर्पित करता हूं, जो कि प्रति सप्ताह दो घंटे है। मैं न तो दूसरों को गन्दगी फैलाने दूंगा और न ही खुद कभी गन्दगी फैलाऊंगा। मैं खुद, अपने परिवार, अपने इलाके, अपने गांव और अपने कार्यस्थल में सफाई रखने की शपथ लेता हूं। वजीर सिंह जी ने कहा कि अपने कार्यालय में हमें हर हफ्ते  कम से कम एक दिन सफाई अभियान चलाना चाहिए जिससे न सिर्फ ऑफिस सुन्दर लगेगा बल्कि आपको जरूरत की चीजें आसानी से मिल जाएंगी।
          उन्होंने आगे कहा कि अगर समाज में सुधार लाना है तो अपने घर से शुरुआत करनी पडेगी। इस बैठक सहायक निदेशक वजीर सिंह के अलावा प्रदेशाध्यक्ष डा विक्रम बिंदल, राजीव कांसल,  संजय बत्रा, संजय आहूजा, आरएस राणा, किशोर ठाकुर अनिल मलिक, वासु कांसल ,अजय सिंह चौहान, सुमित सिंगला , अमर नाथ शर्मा, मोहिंदर सिंह, चेतन नागर , विशाल कश्यप, कविंदर सिंह डोगरा सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *