कल्पा के सायराग मे किया करोडो का उद्घाटन व शिलान्यास

 रिकांगपिओ (जीता नेगी ):  प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष एंव जिला विधायक जगत सिंह नेगी ने कल्पा उपमंडल के सायराग दौरे में शुद्वारंग में करीब तीस लाख रुपए की लागत से बनी पंचायत भवन का दूसरा मंजिला भवन जिस में तीन दुकान,गेस्टरूम शामिल है, का विधिवत लोकार्पण  किया।
       शुद्वारंग में सामूदायिक भवन, राजकीय माध्यमिक पाठशाला शुद्धारंग का बास्केट बॉल कोट, महिला मण्डल भवन रांग, पंचायत घर में बैठक स्थल, वर्षा शलिका,आगंनबाडी केंद्र रांग का भी लोकापर्ण किया।इस अवसर पर शुद्वारंग ग्रामीणो की ओर से चांदी का गदा भेंट किया गया। जगत सिहं नेगी ने   इसके उपरान्त शुद्धारंग में जन सभा को संबोधित  करते हुए वर्तमान सरकार की उपलब्धियों बारे जानकारी दी।
         इस से पूर्व नेगी ने 1 करोड 55 लाख की लागत से तैयार तालमपी सम्पर्क सडक, 66 लाख से निर्मित पोवारी में साई सम्पर्क सडक, पोवारी बाजार में 12 लाख 50 हजार रू0 की लागत से बने मन्दिर व शौचालय, बैलंगी में 6 लाख 53 हजार से बने किमशु मन्दिर, 5 लाख 83 हजार से निर्मित बैलंगी महिला मण्डल भवन, 7 लाख 90 हजार से तैयार वर्षा शालिका, 24 लाख रू0 से बने दूनी से मोजनूदेन संपर्क  सडक, 12 लाख 50 हजार से निर्मित पंचायत घर कोठी, 15 लाख की लागत से तैयार सराय भवन कोठी, 26 लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी का बास्केट बॉल  कोट, 5 लाख 50 हजार से निर्मित वर्षा शालिका व 16 लाख रू0 की लागत से सार्वजनिक शौचालय नजदीक क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, 60 लाख की लागत से निर्मित ककैंटीन व स्टोर रिकांगपिओ का भी उदघाटन
किया।
       इस अवसर पर एसडीएम कल्पा मेजर डा अविंद्र शर्मा,बीडीओ कल्पा,एक्सेन कल्पा एमआर नेगी,जिला महिला काग्रेस अध्यक्षा कुमारी सरोज नेगी,अध्यक्ष युथ कांग्रेस जिला  प्रताप नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य भागीरथ नेगी,प्रधान शुद्वारंग वीणा नेगी,पूर्व उपप्रधान व महासचिव राजकिशोर पागंटा,कार्यासचिव भरत लाल,महासचिव ललिता पंचारस, व स्थानीय पंचायतों के जन प्रतिनिधी भी उपस्थित थे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *