भाजपा 60 प्लस के सवाल पर चुप्पी साध गए CM

ऊना (एमबीएम न्यूज) : भाजपा द्वारा विस चुनावों में 60 प्लस का दावा जताने के सवाल पर सीएम वीरभद्र सिंह चुप्पी साध गए। करीब छह सेकेंड तक कोई जबाव न देने के बाद सिर्फ इतना ही बोल पाए कि काफी तदाद में सीटे जीतेंगे। सीएम वीरभद्र सिंह अंब के ठठ्ल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम वीरभद्र सिंह ने वीरवार को जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान सीएम ने क्षेत्र में करोडो रुपये की विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास किए। इस अवसर पर सीएम के साथ उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार व कांग्रेस की सहप्रभारी एवं सांसद रंजीता रंजन भी मौजूद रही।
       सीएम वीरभद्र सिंह ने पार्टी में उनका विरोध करने वालो को आड़े हाथो लिया। सीएम ने कहा कि कुछ मुट्ठीभर लोग ही उनका विरोध कर रहे है। सीएम वीरभद्र सिंह परिवहन मंत्री जीएस बाली पर काफी तल्ख दिखे। सीएम ने कहा कि बाली को मैंने ही कैबिनेट मंत्री बनाया है और बाली के ब्यान अनुशासनहीनता में आते है। वहीं बाली द्वारा उन्हें कैबिनेट से हटाने के ब्यान पर सीएम ने कहा कि बाली को मंत्रीमंडल से हटाने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि चुनाव नजदीक आ गए है।
       वहीं सीएम ने सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि अनुराग ने प्रदेश में क्रिकेट का बड़ा गर्क किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस में कोई बिखराव नहीं है,  बिखराव तो भाजपा के अंदर है।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *