बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार को टायर्ड और रिटायर्ड लोगों की सरकार करार दिया है । सांसद ठाकुर ने आज एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार में भ्रष्टाचार और माफिया राज का बोलबाला रहा है और प्रदेश आज पहले स्थान से 24 वें स्थान पर पंहुच गया है जबकि इस समय 50 हजार करोड का कर्ज प्रदेश पर है ।
सांसद ठाकुर ने इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आज जिला के बरमाणा में कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ भी किया । अपने संबोधन में उन्होने जहां केंद्र सरकार द्धारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया वहीं कौशल विकास योजना को एक बेहतरीन योजना करार दिया। सासंद ठाकुर ने युवाओं से इस योजना का लाभ लेने का आहवान किया।
सांसद अनुराग ठाकुर ने इस दौरान केंद्र का निरीक्षण भी किया और भाग ले रहे युवाओं से चर्चा भी की । इस अवसर पर जिला भर से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित बरमाणा ट्रक यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply