कुल्लू (एमबीएम न्यूज़) : राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर से सुंदरनगर में शुरू होने जा रही है। इसके लिए कबड्डी एसोसिएशन द्वारा 21 सितम्बर को जिला के ढालपुर मैदान में ट्रायल लिया जाएगा और खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।
जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद राम ठाकुर व महासचिव विकास कात्यायन ने बताया कि ये प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग दोनो में होगी और चयन भी दोनों वर्ग का किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी 55 किलो ग्राम से अधिक भार का नही होना चाहिए और जिसका जन्म 2 जनवरी 2002 के बाद का होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला कबड्डी संघ कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। कोशिश की जा रही है कि अंतरर्राष्ट्रीय दशहरा पर्व में भी कबड्डी का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि कबड्डी को गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा और हमे गर्व है कि जिला से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता ठाकुर इससे पहले भारत का नेतृत्व कर चुकी है।