नाहन (एमबीएम न्यूज़ ) : अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष 30 अक्तूबर से 4 नवंबर 2017 तक श्री रेणुका जी तीर्थाटन पर पारम्परिक ढंग से मनाया जाएगा । यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव एवं अध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका में अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका मेला-2017 के प्रबंधन के लिए आयोजित बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि मेले का शुभारंभ 30 अक्तूबर को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के मैदान से भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा से आरंभ होगा ।
उन्होने कहा कि परम्परा के अनुसार मुख्यमंत्री प्रदेश को मेले के शुभारंभ पर और समापन अवसर पर राज्यपाल को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होने कहा कि ददाहू वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में मुख्यमंत्री द्वारा भगवान परशुराम की पालकी का अभिन्नदन किया जाएगा। उन्होने कहा किश्री रेणुका जी उतरी भारत का सबसे प्रसिद्ध तीर्थाटन है और हर वर्ष लाखों की तादाद में श्रद्धालु एवं पर्यटक रेणुका माता की पवित्र झील में स्नान करने और भगवान परशुराम का आर्शिवाद प्राप्त करने को आते है ।
उन्होने कहा कि श्री रेणुका मेला प्रदेश के प्राचीन धार्मिक मेलों में से एक है और यह मेला हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दशमी से पूर्णिमा तक मनाया जाता है। भगवान परशुराम जामूकोटी से अपनी माता श्री रेणुका से मिलने वर्ष में एक बार आते है और यह मेला मॉ-पुत्र के पावन मिलन का प्रतीक और इसे धार्मिक मेले के तौर पर हर वर्ष मनाया जाता है ।
अध्यक्ष ने कहा कि मेले की प्राचीन गरिमा बनाए रखने के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्ध समय पर पूरे किए जाएगें। उन्होने कहा कि मेले को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए उप-समितियों का गठन किया गया है। उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि गिरी नदी का जलस्तर घटने के उपरांत ददाहू के पास गिरि नदी पर पुनः अस्थाई तौर पर पुल स्थापित किया जाए ताकि स्थानीय लोगों के अतिरिक्त मेले के दौरान लोगों के आने जाने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था हो सके ।
उन्होने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए हिमाचली तथा स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी । इसके अतिरिक्त फिल्म जगत से कलाकारों को बुलाने पर विचार किया जाएगा । उन्होने कहा कि मेले मेें लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल बसें लगाई जाएगी । उन्होने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि मेले के दौरान ओवरलोडिग करने पर विशेष नजर रखी जाए तथा ओवरलोडिग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ।
सीपीएस ने कहा कि मेले मेें कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएगें जिसके लिए उन्होने पुलिस व होमगार्ड को समय पर प्रबंध करने के निर्देश दिए गए । उन्होने कहा कि मेले के दौरान वाहनों के लिए ददाहू के समीप गिरि नदी के साथ अस्थाई पार्किग की जाएगी और ददाहू से मेला स्थल रेणुका के लिए बोर्ड द्वारा लोगों के आने- जाने के लिए निःशुल्क तौर पर विशेष बस सेवा आरंभ की जाएगी ।
उन्होने कहा कि मेले में बिजली, पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए संबधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए है। उन्होने कहा कि मेले में सुलभ इंटरनेशनल की सहायता से अस्थाई शौचालय निर्मित किए जाएगें। उन्होने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था करने हेतू बोर्ड और ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए है ।
उन्होने कहा कि स्नानघाट पर महिलाओं के लिए दो अस्थाई शौचालय स्थापित करने के लिए परियोजना अधिकारी डीआरडीए को निर्देश दिए गए है । उन्होने रेणुका झील व परशुराम ताल में उगी झाडियां व अन्य सफाई का कार्य समय पर करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए है ।
उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने मुख्यातिथि तथा रेणुका विकास बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और मेले को बेहतरीन ढंग से आयोजित करने के लिए समय पर सभी प्रबंध करने हेतू संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए । इससे पहले एसडीएम नाहन एवं सदस्य सचिव कृतिका कुल्हारी ने मेले की कार्यवाही को बैठक में प्रस्तुत किया ।
बैठक में एडीसी हरबंस ब्रस्कोन, आदेशक होमगार्ड राकेश सिंह, सीएमओ डा0 संजय शर्मा, तपेन्द्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, सीईओ रविन्द्र गुप्ता, श्यामा ठाकुर सहित बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।
Leave a Reply