खेलों में भाग लेने वाले बच्चे नशे से रहते हैं दूर

बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा ): बंदला में प्राथमिक पाठशालाओं के उपखंड स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि खेलो से बच्चों का जहां शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है वहीं बच्चों में आगे बढऩे की  भावना पैदा होती है । ठाकुर ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ  खेलो में भाग लेना चाहिए । ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंसती जा रही है।
       इसके लिए अभिवावकों को भी चाहिए कि वे बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखे तथा उनकी  गतिविधियों पर नजर रखे । यदि बच्चों की आदतों या व्यवहार में कुछ बदलाव दिखाई देता है तो तुरंत चिकित्सकों की सलाह लें । समय रहते यदि बच्चों को बुरी आदतों से निकाला जाए तो भविष्य में इसके बहुत लाभ हैं।
          राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि अभिवावकों को चाहिए कि वे शुरू से ही बच्चों को मैदान से रूबरू करवाएं, जिस खेल  में बच्चों को रूचि हो उसके लिए प्रोत्साहन करना चाहिए। क्योंकि खेलो में भाग लेने वाले बच्चे नशे से स्वत ही दूर हो जाते हैं। इलाके के विकास की चर्चा करते हुए राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि बंदला के विकास तथा खिलाडियों के उत्थान के लिए कांग्रेस सरकार का अहम योगदान है ।
        उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र व पूर्व  खेल मंत्री राम लाल ठाकुर के आशीर्वाद से इलाका का चहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल में बंदला स्कूल को मिडल से हाई तथा हाई से जमा दो किया गया । इसके अलावा परनाली स्कूल को मिडल से हाई स्कूल किया गया। उन्होंने कहा कि फारेस्ट रैस्ट हाऊस का निर्माण कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ ।
       राम लाल ठाकुर के प्रयासों ने कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स को लेकर जगह का चयन प्राथमिकता के तौर पर हल करवाया । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रिंसीपल अश्वनी गुप्ता, बंसत ठाकुर, एसएमसी प्रधान सीसे बंदला दयानंद, एसएमसी (प्रा.) प्रधान शैलेंद्र ठाकुर, पंचायत सदस्य अनंत धीमान, किशोरी ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर के साथ कई गणमान्य लोग
मौजूद रहे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *