ऊना (एमबीएम न्यूज) : उपमंडल के तहत नलबाड़ी-तलमेहड़ा रोड पर पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को चरस समेत काबू किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी की पहचान तलमेहड़ा निवासी अविनाश शर्मा के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बंगाणा पुलिस की एक टीम ने नलबाड़ी-तलमेहड़ा रोड पर नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक बाईक सवार युवक बंगाणा की तरफ से तलमेहड़ा की ओर जा रहा था। लेकिन पुलिस टीम की नाकेबंदी को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया। युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम पता तलमेहड़ा निवासी अविनाश शर्मा के रूप में बताया।
पुलिस पूछताछ के दौरान युवक हड़बड़ा गया। जिसके चलते पुलिस ने उसकी तलाशी लेना शुरु कर दिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से करीब 22 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply