नाहन (एमबीएम न्यूज़ ): सहायक अभियन्ता सिचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमण्डल जमटा जोगिन्द्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पेयजल वितरण प्रणाली के संचालन हेतु जल रक्षक नियुक्त किए जाने है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पंजाहल, थाना कशोगा, नेहली धीड़ा, नावनी, नैहरस्वार, परारा तथा रामाधौण में जल रक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।
उन्होंने बताया कि आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत या निकटवर्ती ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा आवेदन के समय आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक कि नियुक्ति ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णतया अस्थाई रूप से की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता चरित्र प्रमाण पत्र सहित बीपीएल, एन0एस0एस0, एनसीसी, भारत स्कॉउट एवं गाईड, राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता, एकल कन्या, एकल महिलाएं, हिमाचली बोनाफाईड, भूमिहीन संबंधी बेरोजगारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्याग, विद्यवा, पद से संबंधित न्युनतम 6 माह की अवधि का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से प्रशिक्षण, सरकारी या अर्धसरकारी क्षेत्र में पांच वर्ष तक का अनुभव इत्यादि का प्रमाण पत्र जो भी हो साथ लगाए।
उन्होंने बताया इच्छुक उम्मीदवार 27 सितम्बर, 2017 दोपहर 3 बजे तक ग्राम पंचायत कार्यालय या सहायक अभियन्ता, सिचांई एवं जन स्वास्थ्य उपमण्डल जमटा में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने मूल दस्तावेजों सहित 29सितम्बर, 2017 प्रातः 11 बजे सहायक अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य के कार्यालय में उपस्थित हो जिससे की उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जा सके।