नेरचौक ( अमीता सेन ) : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद नेरचौक के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 स्वंय सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि भेंट की गई है । नगर परिषद कार्यलय में आयोजित इस समारोह में स्थानीय विधायक एवं आबकारी कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि सभी समूहों को प्रशस्ति पत्र व दस हजार रूपये प्रति समूह बांटे।
इस अवसर पर मंत्री की पत्नी कृष्णा चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष लता देवी, उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर, व सभी पार्षद आलम राम, मनी राम, निर्मला देवीए सोनू जम्बाल, सस्वती ठाकुर, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय ठाकुर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, सी ओ मिनाक्षी, उपस्थित रहे ।
प्रकाश चौधरी ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेरचौक नगर परिषद बनने के पश्चात क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य हुए हैं। नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए प्राप्त हुए पांच करोड़ रूपये में से लगभग डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किए जा चुके हैं।
जबकि अन्य विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होने कहा कि शीघ्र ही सिवरेज का कार्य भी शुरू होने जा रहा है। जिसका बजट नगर परिषद के पास आ चुका है। इससे लोगों को बहुत सुविधा मिलने वाली है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले समूहों में हाटेशवरी माता समूह, जय काली, भद्र काली, शिव शक्ति, सरस्वती, देव बाला कामेश्वर, मां बाला सुंदरी व शिवाय स्वंय सहायता समूह शामिल हैं।