विश्व हिंदू परिषद ने आग लगाकर चाईना के सामान का किया बहिष्कार

बद्दी (एमबीएम न्यूज) : हिमाचल प्रदेश में चाईना द्वारा निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर को बाजार मे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विहिप जिला अध्यक्ष राजीव भल्ला व बजरंग दल जिला प्रमुख जितेंद्र सहीण के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से चाईना के प्रोडक्ट को इस्तेमाल न करने की अपील की व चाईना द्वारा निर्मित वस्तुओं को आग लगाकर अपना विरोध प्रकट किया।

       इस मौके पर विहिप जिला अध्यक्ष राजीव भल्ला व बददी मंडल अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ठाकुर ने कहा कि चीन लगातार हमारे देश की सीमाओं मे घूसने का प्रयास कर रहा है चीन ने पहले ही देश की कई वर्ग मील भूमि पर नाजायज अबैध कब्जा जमा रखा है। उन्होंने कहा कि आए दिन चाईना के सैनिक हमारे सैनिकों के साथ धक्कामुक्की करते है।  चीन हमारे देश को अरबों रुपये का भारी नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि चीन हमारे देश से हर साल अरबों रूपए का कारोबार करता है और हमें ही आंखे दिखाता है।

      प्रंखड अध्यक्ष विहिप बददी मंडल गुरदयाल सिंह ठाकुर ने कहा कि हम सब देशवासियों का राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम सब स्वदेश में निर्मित वस्तुओं का ही इस्तेमाल करें स्वदेशी लाऐं और स्वदेशी अपनाऐं, जिससे की चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जा सके। जिला अध्यक्ष राजीव भल्ला व मंडलाध्यक्ष गुरदयाल ठाकुर ने बताया की संगठन को जिला में मजबूती प्रदान करने के लिए बजरंग दल के प्रदेश सह-संयोजक पवन समैला जिला प्रवास पर आऐंगे व पूरे जिला में नगर, प्रखंड व जिला स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाऐगा।

     इस अवसर पर प्रंखड अध्यक्ष विहिप बददी मंडल अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ठाकुर, संजीव ठाकुर संजू, राहुल वर्मा,  प्रखंड वरिष्ठ कार्यकर्ता विरेंद्र कुमार, अजय ठाकुर, देवेंद्र मैहता, पुष्पींद्र ठाकुर, मनोज शर्मा, राजकुमार, पवन कुमार, मेजर, हरिया राम, जतीन, अशोक, गुरनाम, अवतार मैहता, संजीव कुमार, दीप ठाकुर, हैप्पी सिंह, सुनील दत्त, बाल किशन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *