हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने खो-खो में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर ट्राफी अपने नाम की है। शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉ. पवन वर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय नेरवा में गत दिवस 7 से 9 सितम्बर को अंतरमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगता में प्रदेश भर की लगभग 20 टीमो ने भाग लिया । इस प्रतियोगता में राजकीय महाविद्यालय के खिलाडियों ने एक तरफ़ा मुकाबले में सभी टीमों को हरा कर विजेता ट्राफी जीती । टीम का महाविद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया । प्राचार्य एचएस जम्वाल ने विजेता खिलाडियों रोहित, अविनाश, आश्ले, सुमित, रजित, पंकज, अभिषेक, राहुल, रविंदर, विनज, सचिन को बधाई दी ।
Leave a Reply