तरुण कौशल ने किया कमाल, मधुर आवाज ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

जंजैहली(लीलाधर चौहान): जंजैहली के लंबा थाच में चल रहे नलवाड़ मेले में हुई सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार तरुण कौशल ने अपनी मधुर आवाज की छटा बिखेरते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
       तरुण कौशल ने फिल्मी, पंजाबी तथा पहाड़ी गीतों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया, जिसमें मुख्य रूप से पंजाबी गीत, लाके तीन पेग बलिये, फेस बुक, सजण राजी हो जावे, सानूं आंदा नी प्यार नाप तोल के इत्यादि गाकर जहाँ दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया, वहीं पुराने गीतों के माध्यम से भी लोगों के दिलों की गहराई तक उतरने का प्रयास किया।
        तरुण कौशल जंजैहली टूरिस्ट फेस्टिवल में मेलोडी ऑफ सराज 2017 रह चुके हैं, साथ ही इन के यूट्यूब तथा स्टार मेकर में विश्व भर से लाखों प्रशंसक हैं। इस संध्या में जितेंद्र कुमार ने भी पहाड़ी गीत शिव कैलाशों के बासी, तेरा लगा दांदा रा चाव गाकर सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिए। इस के साथ ही कई स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
       इस सांस्कृतिक संध्या में सुंदर नगर के करमां बेंड ने भी हर तरह के कलाकारों के साथ संगत कर के वाह वाही लूटी। इसके संस्थापक कर्म सिंह ने बताया कि उनका बैंड मंडी जिले का सब से बेहतरीन बैंड  है, पूरे जिले में होने वाले उत्सवों में वे अवश्य शिरकत करते हैं, लम्बा थाच मेला गत बीस वर्षों से चला आ रहा है, जिसमें जहां पशुओं का क्रय-विक्रय होता है, वही लोग आने वाली सर्दियों के लिए भी आवश्यक सामग्रियां ख़रीदते हैं। 12 सितम्बर को इस नलवाड़ मेले का समापन्न मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा तथा सराज के विधायक ठाकुर जय राम करेंगे।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *