जिप बैठक में सर्वसम्मति से एक करोड़ 83 लाख की राशि की सिफारिश

नाहन(एमबीएम न्यूज़): अध्यक्ष जिला परिषद दिलीप चौहान की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्यो के लिए स्वीकृत एक करोड़ 83 लाख की राशि का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गय। उन्होने कहा कि जिप सदस्य द्वारा इस राशि का उपयोग 90 प्रतिशत जनसंख्या और 10 प्रतिशत क्षेत्रफल के आधार पर अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों पर किया जाएगा।

         जिला परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुददों को संबधित अधिकारी गंभीरता से लें और जो मामले उनके अपने स्तर एवं क्षमता में आते है उनका समयबद्ध निपटारा किया जाए। उन्होने कहा कि जिला परिषद के लिए प्रदेश  सरकार द्वारा राज्य निधि से विकास कार्यों के लिए धन का आबंटन किया गया है जबकि भारत सरकार द्वारा जिला परिषद को दी जाने वाली राशि को समाप्त कर दिया था।

         अध्यक्ष ने जानकारी दी कि वर्ष 2013 से 2017 तक नौहराधार सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल के अधीन 87 योजनाएं  स्वीकृत की गई जिनमें से 35 पेयजल व संचाई योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है और 52 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रो में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है ऐसे क्षेत्रों में सरकार द्वारा हैण्डपंप स्थापित करने के निर्देश दिए गए है ताकि जिला की कोई भी बस्ती पेयजल से वंचित न रहे। उन्होने बैठक में जानकारी दी कि धारटीधार क्षेत्र के खाली अछौण, जमटा बायला के लिए परिवहन निगम द्वारा बस सेवा आरंभ कर दी है ।

        14वें वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए हमारी पंचायत-हमारी योजना कार्यान्वित की जा रही है। उन्होने कहा कि विकास खण्ड नाहन, शिलाई, राजगढ़, पावंटा  के लिए वर्ष 2017-18 का वार्षिक प्लान बैठक में अनुमोदित किया गया। उन्होने बताया कि 14वे वित्त आयोग के तहत वर्ष 2015-16 और 2016-17 में  जिला की पंचायतों के लिए 35 करोड़ की रााशि हमारी पंचायत-हमारी योजना के तहत स्वीकृत हुई है जिसकी प्रगति की समीक्षा बैठक में की गई।

       अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन ने बैठक में आए सभी जिप सदस्यों एवं अधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि जिप के तहत स्वीकृत सभी विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष जिप परीक्षा चौहान, सदस्य शकुन्तला प्रकाश, प्रताप तोमर, विजय कुमारी, बेलमंती पुंडीर, पूनम पंवार, विनय गुप्ता, दयाल प्यारी, मनीष कुमार सहित सभी सदस्यों एवं जिला विभाग अध्यक्षों ने भाग लिया।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *