कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): ओशिकाई गोजू रियू कराते दो जिला का दो दिवसीय कराते प्रतियोगिता रविवार को व्यापार मंडल भुंतर के प्रधान पवन कुमार बबली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के बीच काता व कुमिते के मुकाबले हुए। जिला भर से लगभग 150 कराते खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में ओशिकाई गोजू रियू कराते दो के भारत के तकनीकी निदेशक सन्साई प्रताप चन्द कटोच, जिला ओशिकाई कराते के प्रधान शैलेश शर्मा, सचिव आशीष गौर, सन्साई नारायण ठाकुर, राकेश बौद्ध, सत्यपाल ठाकुर, अशोक ठाकुर, जोगी ठाकुर, सुरेश नेगी, प्रेम ठाकुर, भरत चन्द्र आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सन्साई प्रताप चन्द कटोच ने सभी खिलाडिय़ों को कुमुते व काते की तकनीक बताई। काता प्रतियोगिता में अनुष्का, कुनाल, सार्थक, तेनजिन, शीरीन, पुरवांशी, तेनजिन, आस्था ठाकुर, तेनशी, अंकित, अमित, आर्यन शर्मा, सूर्यांश ठाकुर, विजवल ठाकुर, तलित, रोहन, शिवानी ने गोल्ड मैडल जीते, तथा अन्य 20 बच्चो ने रजत व कांस्य पदक जीते।
कुमिते प्रतियोगिता में आर्यन शर्मा, पुष्कर प्रेरणा दुग्गल, विवेक दुग्गल, हर्षा, पूनम, कृतिका ने गोल्ड, रोहन रावत सिल्वर तथा हिमांशु ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।
Leave a Reply