चंबा (एमबीएम न्यूज) : जिला के उपमंडल तीसा में पुलिस की टीम ने पथुई में गश्त के दौरान एक
व्यक्ति से तलाशी के दौरान 400 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने 20 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी तफ्तीश में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीसा पुलिस पार्टी 8 सितंबर 2017 को पथुई में गश्त पर थी। इसी दौरान ओम निवासी भारनी सालूंई की तरफ से एक बैग उठाये हुए आया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र तोमर ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply