बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : बरमाणा थाना के अंतर्गत शुक्रवार करीब डेढ़ बजे साई पेट्रोल पंप खारसी चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक (एचपी24ङी-1487) सामने से आ रही ऑल्टो कार (एचपी33टी- 9619) से टकरा गई। दुर्घटना मे बाइक पर सवार चालक दीपक शर्मा सपुत्र लेख रामनिवासी दिगथली, सुई सुरहाड और दूसरा सवार सुरेंद्र कुमार सपुत्र कृष्णु राम घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ऑल्टो में सवार चालक पवन कुमार सपुत्र घडू राम गांव खनी मंडी निवासी और अन्य सवार को कोई नुकसान नही हुआ। खारसी पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply