मंडी (वी. कुमार) : सिक्ख धर्म के संगीत में शब्द गुरुवाणी का विशेष महत्व है और पंजाब में ऐसे हजारों रागी हैं जिन्होंने अपने शब्द गुरुवाणी की एलबम रिलीज़ किए हुए हैं। हालांकि इस कड़ी में हिमाचल के कम ही रागी हैं जिनके शब्द गुरुवाणी के एलबम बाजार में उपलब्ध हों। इस कड़ी में जिला के भाई जसपाल सिंह का नाम भी जुड़ गया है।
भाई जसपाल सिंह जिला के पहले रागी बन गए हैं जिन्होंने अपनी शब्द गुरुवाणी एलबम को मार्किट में उतारा है। ’’तेरी प्यासन जाए’’ के नाम से बनाई गई इस शब्द गुरुवाणी एलबम का पोस्टर जिला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा परिसर से जारी किया गया। अभी इस एलबम की एक ही शब्द गुरुवाणी यू-टयूब पर रिलीज़ की गई है जबकि बाकी गुरुवाणीयों को जल्द ही रिलीज़ करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
जिला गुरूद्वारे में सेवादार के रूप में कार्य कर रहे भाई जसपाल सिंह ने बताया कि उनकी शब्द गुरुवाणी एलबम को रिकार्ड करने की काफी इच्छा थी जो अब जाकर पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्हें सभी का सहयोग मिला है। उन्होंने लोगों से यू-टयूब के माध्यम से इस शब्द गुरुवाणी को सुनने का आहवान भी किया।
वहीं गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह ने भाई जसपाल सिंह को इस कार्य के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वह इसी प्रकार से सिक्ख धर्म के लिए अपना योगदान देते रहेंगे।
Leave a Reply