कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ) : पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी बिहाल में ब्यास नदी से एक शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगाें ने इसकी जानकारी मनाली पुलिस को दी और मनाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ब्यास नदी से शव को निकाल लिया है और शिनाख्त करने के लिए पुलिस थानों और अन्य स्थानों में इसकी सूचना दी गई है।
मनाली पुलिस के अनुसार व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। ब्यास नदी में व्यक्ति का शव कैसे आया इसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।
मनाली डीएसपी पुनीत रघु ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शक्ल से नेपाली मूल का लग रहा है जिसकी उमर करीब 35 से 40 वर्ष लग रही है।
Leave a Reply